हर साल  3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है. क्या आपको मालूम है कि जिस प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल आप आज कर रहे हैं, उसे सड़ने में लगभग 100 से 500 साल तक लग सकते हैं. भले ही प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल आसान हो, मगर इससे हमें कई सारे नुकसान हैं. इसलिए आज 3 जुलाई को विश्वभर में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है. इस दिन प्लास्टिक के इस्तेमाल और उससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाई जाती है. साथ ही साथ प्लास्टिक बैग के बेहतर विकल्पों के बारे में भी बताया जाता है.

 

आज के दिन पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाएगी. इस दिवस पर प्लास्टिक की थैलियों से होने वाले प्रदूषण और पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा. साथ ही इस दिवस पर प्लास्टिक बैग मुक्त बाजार और समूह के निर्माण का प्रण लिया जाएगा. 3 जुलाई का ये खास दिन प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा और प्रकृति पर इसके नुकसानदेह असर के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. आइये पहले समझते हैं कि प्लास्टिक किन तरीकों से हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है,

 

 

जिम्मेदार कौन

दरअसल प्लास्टिक बैग हमारे पर्यावरण को तमाम तरीकों से नुकसान पहुंचाती है. ये न सिर्फ हमारी सेहत पर पड़ रहे दुष्प्रभाव की जिम्मेदार है, बल्कि इससे प्रकृति में फैल रहा प्रदूषण कई जानवरों की मौत का भी कसूरवार है. इसके अतिरिक्त लैंडफिल में पड़ा प्लास्टिक का कचरा भी हमारे और हमारी प्रकृति की सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है, और जब कभी यही कचरा समुद्र में चला जाता है, तो इससे समुद्र में रहने वाले जीवों के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगता है. ऐसे में जरूरी ही इस दिवस के महत्व को समझना, तो चलिए जानें.

 

ये है महत्व

बता दें कि इस खास दिन का महत्व, प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाना है, साथ ही इसकी जगह कोई बेहतर विकल्प की तलाश है. इस खास दिन लोगों को प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि इसका सत्प्रभाव हमारी और हमारे पर्यावरण की सेहत पर भी पड़ता है. एक और महत्वपूर्ण मुद्दा इस दिन का है, प्लास्टिक बैग के बेहतर विक्लप की तलाश, ऐसे में इस दिन कपड़े या कागज की थैलियों सहित पर्यावरण के अनुकूल चीजों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाता है.

 

जानें कब हुई थी प्लास्टिक बैग फ्री की शुरुआत

अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस वेस्ट यूरोप के द्वारा साल 2009 में शुरू किया गया था. यह दिवस एक वैश्विक पहल है. जिसका उद्देशय प्लास्टिक बैग के उपयोग को खत्म करने का है. यह दिवस प्लास्टिक और डिस्पोजल ले जाने वाले उपकरणों के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाने का है. इस दिन सभी प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का है. इसका उद्देश्य यही है कि प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कागज या फिर कपड़े की थैलियों सहित पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना है. ताकि हम सभी लोग प्लास्टिक बैग के उपयोग को खत्म कर सकें.

 

जानें क्या है इतिहास 

पहला अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस दिनांक 3 जुलाई 2008 को मनाया गया था, जब ज़ीरो वेस्ट यूरोप के एक सदस्य रेज़ेरो ने इसकी शुरुआत की थी. इसका उद्घाटन साल में यह दिन कैटेलोनिया में मनाया गया था. हालांकि एक साल बाद ने यूरोपीय संघ में अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस की शुरुआत की थी. यूरोपीय संघ ने 2015 में प्लास्टिक बैग की खपत को 2018 तक प्रति लोग 90 बैग तक कम करने हेतु कदम उठाने के इरादे से प्लास्टिकबैग का दिशानिर्देश पारित किया था. निदेशक को 2025 तक, प्रति व्यक्ति 40 प्लास्टिक बैग तक कम करने की उम्मीद है.

Spread the information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *