दयानिधि
पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक भारत के गंगा के मैदानी इलाकों के निचले स्तरों पर नमी और हल्की हवाओं का चलना लगातार जारी है। अगले 24 घंटों के दौरान शाम और सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने के आसार हैं। खासकर उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सुबह से लेकर काफी देर तक कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान शाम और सुबह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, दक्षिण असम और मणिपुर और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।
कई राज्यों में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप अपने चरम पर है जिसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं कल यानी 23 दिसंबर की बात करें तो पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने के आसार हैं।
वहीं कल पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने तथा उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, दक्षिण असम, मणिपुर और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
कल दक्षिण भारत में उतरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से-5.0 डिग्री सेल्सियस सबसे कम रहा। वही उत्तर में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद के अधिकांश हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से -3.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
वही कल के अधिकतम तापमान में गिरावट की बात करें तो पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से -5.0 डिग्री सेल्सियस काफी नीचे रहा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से-3.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।
अच्छी तरह से उभरा कम दबाव का क्षेत्र अब बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान श्रीलंका तट से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर एक दबाव के रूप में बदलने का अनुमान है। इसके बाद, इसके पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम की ओर श्रीलंका होते हुए कोमोरिन क्षेत्र की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए कल दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तेज तूफानी हवाओं के और तेज होकर 60 किमी प्रति घंटे की दर तक पहुंचने की आशंका है। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी हैं। वहीं 25 दिसंबर को दक्षिण तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की आशंका जताई है।
कहां छाया कोहरा?
कल सुबह के समय पंजाब के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा देखा गया। वहीं हरियाणा और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया, दिल्ली के कुछ हिस्सों, बिहार और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा देखा गया।
कहां रही दृश्यता 500 मीटर या उससे कम?
कल सुबह जम्मू और कश्मीर के जम्मू ,में दृश्यता 200 मीटर, पंजाब के बठिंडा में दृश्यता 0 मीटर, पटियाला में दृश्यता 25 मीटर, अमृतसर में दृश्यता 50 मीटर, हरियाणा के अंबाला में दृश्यता 50 मीटर, हिसार में दृश्यता 200 मीटर, चंडीगढ़ में दृश्यता 25 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर, पालम में दृश्यता 200 मीटर, पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर, चूरू में 50 मीटर, पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता 25 मीटर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दृश्यता 25 मीटर, बहराइच में दृश्यता 50 मीटर, लखनऊ में दृश्यता 200 मीटर, बिहार के पटना में दृश्यता 200 मीटर तथा त्रिपुरा के कैलाशहर में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।
कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
परसों, देश के मैदानी इलाकों में चूरू (पश्चिम राजस्थान) में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
परसों, देश भर में कारवार (कोंकण और गोवा) में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(‘डाउन टू अर्थ ‘ पत्रिका से साभार )