केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बच्चों को कार्बेवैक्स लगाई जानी है। इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है।

Covid Vaccination For Children In 12-14 Yrs Group To Begin On 16 March - Covid Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगा टीका, बुजुर्गों के लिए बदले

बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि, सभी अभिभावक बच्चों का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। 

Covid Vaccination for 15 18 year olds in India Over 40 lakh teens receive first dose of Covid vaccine on Day 1 - India Hindi News - वेल डन यंग इंडिया! टीकाकरण

इसके साथ ही प्रिकॉशन डोज को लेकर भी कुछ नियम बदले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ले सकता है। इसके लिए बनाई गईं अनिवार्यताओं को खत्म कर दिया गया है। दरअसल, पहले फ्रंट लाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों के लिए ही प्रिकॉशन डोज की अनुमति दी गई थी। 

Covid Vaccination Update Children And Teenagers Will Soon Get Anti-coronavirus Vaccine - कोरोना के खिलाफ जंग: बच्चों के लिए वैक्सीन को योगी सरकार की मंजूरी, एक बच्चे को लगेंगे तीन ...

बच्चों को लगेगी कार्बेवैक्स
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 से 14 साल तक के बच्चों को कार्बेवैक्स लगाई जानी है।  इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है। कार्बेवैक्स एक रिकॉम्बिंनेंट प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। यह कोरोना वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन से बनी है। यह स्पाइक प्रोटीन ही वायरस को शरीर की कोशिकाओं में घुसने में मदद करता है। इसके बाद वायरस अपनी तादाद बढ़ाकर शरीर में संक्रमण फैलाना शुरू करता है।

India to start vaccinating all children in 12-14 age group from Wednesday Biological E Corbevax - India Hindi News - 12 से 14 साल के बच्चों और 60 से ऊपर के हर

यह वैक्सीन को एमआरएनए और वायरल वैक्सीन की तरह केवल स्पाइक प्रोटीन को निशाना बनाती है, लेकिन तरीका अलग होता है। कार्बेवैक्स की भी दो खुराक लगवानी होगी। इसे बनाने में कम लागत वाले तरीकों का इस्तेमाल हुआ है। इसलिए यह सबसे सस्ती वैक्सीनों में से एक होगी। 

60+ सभी बुजुर्गों को लगेगी प्रिकॉशन  डोज

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रिकॉशन डोज को लेकर भी बड़ा एलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब 16 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज दी जाएगी।

Booster Dose: बूस्‍टर और पिछली डोज में कितना अंतर जरूरी, रजिस्‍ट्रेशन कैसे कराएं, जानिए ऐसे ही कई सवालों के जवाब | TV9 Bharatvarsh

कहां पहुंची टीकाकरण की रफ्तार?

देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लग चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी गई है।

 

Spread the information