भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी शहर है। लगातार दूसरे साल भारतीय राजधानी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका दूसरे नंबर पर, अफ्रीकन देश चाड की राजधानी नजामिना, तीसरे, तजाकिस्तान का दुशांबे चौथे और ओमान का मस्कट पांचवें नंबर पर है। दुनिया के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर सेंट्रल और दक्षिण एशिया में है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रदूषित 33 शहरों में से 22 शहर भारत में हैं। यह दावा मंगलवार को जारी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020’ में कही गई है। इस रिपोर्ट के स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ ने तैयार किया है। 

विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, भारत के 5 शहर टॉप पर - delhi tops most polluted cities in the world

दिल्ली के अलावा 21 अन्य शहर हैं… उत्तर प्रदेश के, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फरनगर, राजस्थान में भिवाड़ी, हरियाणा में फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, रोहतक और धारुहेड़ा और बिहार में मुजफ्फरपुर

WHO के मानकों पर कोई भी देश खरा नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Standard) के मानकों पर दुनिया का किसी भी देश का कोई भी शहर खरा नहीं उतरा है। इस सर्वे में दुनिया के 6,475 शहरों का डेटा शामिल किया गया है। मंगलवार को जारी इस डेटा के अनुसार भारत में प्रदूषण का स्तर 2021 में खराब हुआ है स्विटरजरलैंड की पलूशन टेक्नॉलजी कंपनी IQAir द्वारा जारी इस डेटा में दुनिया के 93 शहरों में PM2.5 निर्धारित स्तर से 10 गुना ज्यादा मिला।

दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, 50 प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में - Trending AajTak

ये है WHO का पैमाना
WHO के अनुसार किसी भी शहर में PM2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस डेटा के अनुसार बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है। चाड दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है। चीन इस रैंकिंग में 22वें नंबर पर है। एक साल पहले चीन 14वें नंबर पर था।

IQAir ने जारी किया है रिपोर्ट
IQAir विश्व स्वास्थ्य संगठन के पीएम 2.5 पर जारी मानकों के अनुसार यह डेटा जारी करता है। इस रिपोर्ट में अमेरिका के 2,406 शहरों को शामिल किया गया है। IQAir के सीईओ फ्रैंक हमेन्स ने कहा कि इस रिपोर्ट से यह पता चलता है कि दुनिया में अच्छी हवा के लिए अभी कितना काम करने की जरूरत है।

COVID-19 Death rate may increase due to Air Pollution: वायु प्रदूषण के कारण बढ़ सकते हैं कोरोना से मौत के मामले - Navbharat Times

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

रैंकिंग देश शहर
1 भारत भिवाड़ी
2 भारत गाजियाबाद
3 चीन होतान
4 भारत दिल्ली
5 भारत जौनपुर
6 पाकिस्तान फैसलाबाद
7 भारत नोएडा
8 पाकिस्तान बहावलपुर
9 पाकिस्तान पेशावर
10 भारत बागपत

आईक्यू एयर ने जारी की विश्व के 106 शहरों की रिपोर्ट, दुनिया का 11वां सबसे प्रदूषित शहर बना फरीदाबाद - faridabad becomes 11th most polluted city in the world

टॉप 10 प्रदूषित देश
1- बांग्लादेश
2-चाड
3-पाकिस्तान
4-तजाकिस्तान
5-भारत
6-ओमान
7-किर्गीस्तान
8-बहरीन
9-इराक
10-नेपाल

Spread the information