शिखर बरनवाल
हृदय संबंधी बीमारियां दुनियाभर में तेजी से बढ़ती जा रही हैं, अक्सर लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक हार्ट हेल्थ के लिए डाइट बहुत महत्वपूर्ण होता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।
World Heart Day 2025: वर्ल्ड हार्ट डे हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हृदय रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ता मानसिक तनाव और गलत खान-पान की वजह से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा रहता है। आज के दौर में तो हृदय को स्वस्थ रखना केवल बुजुर्गों के लिए ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। बता दें कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए कई चीजें जरूरी होती हैं, जैसे- रोज एक्सरसाइज करना, एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाना आदि। इसी कड़ी में आपकी डाइट भी हार्ट हेल्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। देखा जाए तो आपके किचन में मौजूद चीजें ही आपके दिल की सेहत का खजाना हो सकती हैं। इस साल के वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर आइए जानते हैं उन चार सुपरफूड्स के बारे में, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप अपने दिल के स्वास्थ्य को अच्छा बना सकते हैं और हृदय रोगों के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
हरी पत्तेदार सब्जियां
साबुत अनाज
अखरोट
लहसुन
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
(‘अमर उजाला’ से साभार )