देश में जाति, धर्म, लिंग, वर्ग और भौगोलिक आधार पर असमानताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। यह बात डिजिटल क्षेत्र में भी समान रूप से लागू होती है। यह बात सोमवार को आक्सफैम इंडिया की ओर से जारी ” इंडिया इनइक्वेलिटी रिपोर्ट-2022, डिजिटल डिवाइस ” में सामने आई है। वस्तुस्थिति का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि भारत में मोबाइल फोन रखने वाले पुरुषों की संख्या जहां 61 फीसदी है, वहीं सिर्फ 31 फीसदी महिलाओं के पास ही फोन की सुविधा उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार जहां सामान्य जाति के 8 फीसदी लोगों के पास कंप्यूटर अथवा लैपटॉप है, वहीं अनुसूचित जनजाति के 1 फीसदी से भी कम तथा अनुसूचित जाति के 2 फीसदी लोगों के पास ही कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध है।

विस्तार 

एनजीओ ऑक्सफैम इंडिया द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में इंटरनेट उपयोग करने में महिलाएं अभी भी काफी पीछे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में इंटरनेट उपयोग करने वाली महिलाएं केवल एक तिहाई हैं।

भारत 40.4 फीसदी के व्यापक लिंग अंतर के साथ सबसे खराब स्थिति में

अध्ययन में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में, भारत 40.4 फीसदी के व्यापक लिंग अंतर के साथ सबसे खराब स्थिति में है। रिपोर्ट ग्रामीण-शहरी डिजिटल विभाजन की ओर भी इशारा करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक वर्ष में 13 फीसदी की महत्वपूर्ण (डिजिटल) वृद्धि दर दर्ज करने के बावजूद, केवल 31 फीसदी ग्रामीण आबादी अपने शहरी समकक्षों के 67 फीसदी की तुलना में इंटरनेट का उपयोग करती है।  रिपोर्ट जनवरी 2018 से दिसंबर 2021 तक आयोजित सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के घरेलू सर्वेक्षण के प्राथमिक आंकड़ों का विश्लेषण करती है।

महाराष्ट्र में इंटरनेट की पहुंच सबसे अधिक तो बिहार फिसड्डी

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों में, महाराष्ट्र में इंटरनेट की पहुंच सबसे अधिक है, इसके बाद गोवा और केरल का स्थान है, जबकि बिहार में सबसे कम, इसके बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड का स्थान है। एनएसएस (2017-18) के अनुसार, किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों में से केवल नौ फीसदी के पास इंटरनेट के साथ कंप्यूटर तक पहुंच थी और नामांकित छात्रों में से 25 प्रतिशत के पास किसी भी तरह के उपकरणों के माध्यम से इंटरनेट तक पहुंच थी।

रिपोर्ट में बताया है कि इंटरनेट के उपयोग के मामले में केवल 31 फीसदी ग्रामीण आबादी शहरी समकक्षों के 67 फीसदी की तुलना में ही उपयोग करती है।

Spread the information