एक वैश्विक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि हर तीन में से दो भारतीय सप्ताह में पांच-सात बार अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं। यह वैश्विक सर्वेक्षण 30,000 से अधिक लोगों पर किया गया। प्रौद्योगिकी कंपनी डायसन के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि 46 प्रतिशत भारतीयों ने अपने घरों की साफ-सफाई काफी बढ़ाई है, जो सर्वेक्षण में शामिल किये गये दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों से कहीं अधिक है।

INDIAN FULL HOUSE CLEANING ROUTINE | Indian/NRI Home Tour | Secrets For An Amazing Smelling Home - YouTube

प्रौद्योगिकी कंपनी डायसन के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि 46 प्रतिशत भारतीयों ने अपने घरों की साफ-सफाई काफी बढ़ाई है, जो सर्वेक्षण में शामिल किये गये दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों से कहीं अधिक है।सर्वेक्षण के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 95 प्रतिशत लोग ज्यादा नहीं तो, उतनी ही सफाई कर रहे हैं जो उन्होंने कोविड-19 महामारी को लेकर पैदा हुई चिंताओं के चलते पिछले साल की थी। शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि,शेष विश्व से तुलना किये जाने पर भारतीय कम प्रतिकियाशील हैं क्योंकि हर तीन में से महज एक व्यक्ति अपने घर के फर्श पर धूल देख कर उसे साफ करने को प्रेरित हुए, जबकि वैश्विक औसत 40 प्रतिशत है। डायसन में माइक्रोबायोलॉजी की शोध वैज्ञानिक मोनिका स्टुस्जेन ने कहा, ‘‘यदि लोग तभी सफाई करते हैं जब वे फर्श पर धूल देखते हैं तो यह चिंता का विषय है क्योंकि कई धूलकण सूक्ष्म आकार के होते हैं। ’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘असल में, जब लोग धर में धूल जमा देखते हैं, तब इस बात की अत्यधिक संभावना होती है कि आपके घर में धूल में कीट पैदा हो गये हों। ’’ ‘डायसन ग्लोबल डस्ट स्टडी 2022’ 15 मिनअ का ऑनलाइन सर्वेक्षण था, जिसमें भारत सहित 33 देशों से लोगों को शामिल किया गया। भारत से 1,019 लोगों को शामिल किया गया। मुंबई स्थित पी डी हिंदुजा नेशनल इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के फेफड़ा रोग कंसल्टेंट डॉ लांसलोट पिंटो ने कहा, ‘‘भारत में, हम बार-बार सफाई करते हैं लेकिन सफाई के पारंपरिक तरीके से शायद अच्छी सफाई नहीं हो सकती है। ’’ सर्वेक्षण में यह भी पाया गया है कि 29 प्रतिशत भारतीय यह जानकर चकित हैं कि त्वचा से अलग होने वाली परतें घरेलू धूल में शामिल हैं और 22 प्रतशित इस बात से अनजान हैं कि घरेलू धूल में वायरस होते हैं।

Professional cleaning services that cost less than $250 | The Seattle Times

कैसे करें घर की सफाई

जालों से करें शुरुआत
अक्सर घर में मकड़ियों के जाले होते हैं। घर की सफाई करने से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है, नहीं तो बाद में घर फिर से गंदा हो जाएगा। आप मकड़ी के जाले हटाने वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं।
किचन की सफाई
सबसे मुश्किल काम किचन की सफाई है। किचन की सफाई के लिए सबसे पहले बर्तन आदि को बाहर निकाल दें। किचन की स्लैब व टाइल्स को डिटर्जेंट के पानी से साफ कर सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा व नींबू का घोल अच्छा होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल दीवारों पर न करें, नहीं तो पेंट खराब हो सकता है। किचन के स्लैब की सफाई के बाद बर्तन स्टैंड व डिब्बों की सफाई करें और उन्हें व्यवस्थित करके लगाएं। इसके बाद सभी बर्तन साफ करके सही जगह पर रख दें।
पंखों की सफाई
पंखे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर आदि पर पुरानी बेडशीट डाल दें जिससे वे गंदे न हों। सबसे पहले देख लें कि पंखें का स्विच बंद हो। पंखे की सफाई पहले सूखे कपड़े से करें और जरूरी हो तो उसके ब्लेडों को गीले कपड़े से पोंछे।
No Domestic Help? 22 Home Hacks to Make Your Life Easy & Sorted
दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर
पंखों की सफाई के बाद आप घर के दरवाजों, खिड़कियों व फर्नीचर आदि की सफाई करें। इनकी सफाई के लिए डिटर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भिगो दें और निचोड़कर उससे पोंछ दें। साथ ही घर की शेल्फ आदि की भी सफाई करें और शेल्फ के सामान को सूखे कपड़े से पोंछकर रख दें।
पर्दे व कुशन कवर
पर्दे व कुशन कवर को साफ करें। अगर आपके पास समय की कमी है तो लॉन्ड्री में धुलवा सकते हैं। अकसर लोग दिवाली के मौके पर नए पर्दें व कुशन कवर लगाते हैं। अगर आप भी नए लगाने वाले हैं तो पूरे घर की सफाई होने के बाद लगाएं।
बाथरूम की सफाई
बाथरूम की सफाई के लिए बाजार में टॉयलेट क्लीनर आते हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आपको कुछ देर के लिए टॉयलेट की बदबू से निजात पानी है तो वहां एक माचिस की तिली जला दीजिए।
Spread the information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *