जमशेदपुर में “वैज्ञानिक दृष्टिकोण ” विज्ञान चैनल ( वेब पोर्टल) उद्घाटित
**************************************************************
पीपुल्स साइंस सेंटर, शिवनगर बागबेड़ा, जमशेदपुर, झारखंड में ” वैज्ञानिक दृष्टिकोण” विज्ञान चैनल (वेब पोर्टल) का उद्घाटन डा. एस के नारंग (पूर्व उपनिदेशक, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला जमशेदपुर) ने किया।
रेड रोज चिल्ड्रेन्स एकाडेमी शिवनगर बागबेड़ा जमशेदपुर में  सम्पन्न उद्घाटन समारोह में आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सेंटर के संयोजक डी एन एस आनंद ने कहा कि इस विज्ञान वेब पोर्टल (www.vaigyanikdristikon.com) का उद्देश्य जन तक विज्ञान पहुंचाना एवं आमलोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना, वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना है। पोर्टल साइंस फार सोसायटी झारखंड एवं वैज्ञानिक जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रहे देश भर के विभिन्न विज्ञान संचारकों, विज्ञान लोकप्रियकरण के काम में लगे व्यक्तियों, समूहों संगठनों, संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ एस के नारंग ने न्यूजरूम का उद्घाटन फीता काट कर एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण वेबसाइट का उद्घाटन आनलाइन स्क्रीन पर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ नारंग ने बदलते दौर के साथ विज्ञान एवं तकनीकी के विकास को आमलोगों तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज एवं देश के विकास एवं उसकी प्रगति में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास को आवश्यक बताया।
जमशेदपुर में डिजिटल मीडिया एवं मशाल न्यूज तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण पोर्टल से जुड़े विकास ने मीडिया की भूमिका एवं बेहतर समाज के निर्माण में युवा मीडियाकर्मियों की भूमिका एवं जरूरतों को रेखांकित किया।
समारोह में अरूण अभिज्ञान, जयनंदन, मंथन, अशोक शुभदर्शी,नरेश दास, शशांक शेखर, अंकित, अंकुर, रोशन, अनीशा, सपना, रोशन, रागिनी, सीमा, प्रिया, धर्मेन्द्र समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
डी एन एस आनंद
संयोजक
पीपुल्स साइंस सेंटर जमशेदपुर
महासचिव
साइंस फार सोसायटी झारखंड

Spread the information