94 फीसदी मजदूरों की आमदनी 10 हजार रुपये से कम है. ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्टर्ड 27.69 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के डेटा से यह खुलासा हुआ है. पोर्टल पर रजिस्टर्ड 74 फीसदी मजदूर एससी, एसटी और ओबीसी से आते हैं .

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अगर संगठित क्षेत्र में चले जाएं तो क्या मिलेगा e-Shram का फायदा, चेक करें यहां | Zee Business Hindi

नवंबर, 2021 में मासिक 10,000 रुपये से कम की कमाई वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संख्या 92.37 फीसदी थी. उस समय पोर्टल पर 8 करोड़ से कुछ ज्यादा श्रमिक रजिस्टर्ड थे. उस समय पोर्टल पर पंजीकृत एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के श्रमिकों की संख्या 72.58 फीसदी थी.

पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
विशेषज्ञों का मानना है कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बढ़ने के साथ पता चलता है कि समाज में काफी असमानता है. इस पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य है. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या करीब 38 करोड़ है. ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य देश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक व्यापक डेटाबेस तैयार करना है.

94% मजदूरों की आमदनी ₹10,000 से कम, e-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से खुलासा - 94 percent registered informal workers income at rs 10000 below e shram portal nodvkj – News18 हिंदी

26 अगस्त, 2021 को शुरू हुआ था पोर्टल
इस पोर्टल को 26 अगस्त, 2021 को शुरू किया गया था. सरकार का इरादा इस पोर्टल के जरिए देश के असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, ई-श्रम पोर्टल पर कुल 27.69 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक रजिस्टर्ड हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक काफी गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं और इनमें से ज्यादातर समाज के पिछड़े समुदाय से आते हैं.

94.11% श्रमिकों की आमदनी 10 हजार रुपये से कम
आंकड़ों से पता चलता है कि पोर्टल पर रजिस्टर्ड 94.11 फीसदी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मासिक कमाई 10,000 रुपये से भी कम है. वहीं 4.36 फीसदी की कमाई 10,001 से 15,000 रुपये के बीच है. पोर्टल पर रजिस्टर्ड 74.44 फीसदी श्रमिक समाज के पिछड़े वर्ग से आते हैं. इनमें से 45.32 फीसदी ओबीसी, 20.95 फीसदी एससी और 8.17 फीसदी एसटी वर्ग के हैं. सामान्य श्रेणी के श्रमिकों की संख्या 25.56 फीसदी है.

E-Shram Portal Has 23 Crore Workers Registration On Its Portal, Know How To Register | E-Shram Portal से अब तक जुड़े 23 करोड़ कामगारों को मिलेगा फायदा, जानें आप कैसे करा सकते

उम्र के लिहाज से देखा जाए, तो 61.72 फीसदी श्रमिकों की आयु 18 से 40 साल और 22.12 फीसदी की 40 से 50 साल के बीच है. पोर्टल पर रजिस्टर्ड 13.23 फीसदी श्रमिकों की आयु 50 साल से अधिक है. वहीं 2.93 फीसदी की आयु 16 से 18 साल के बीच है.

पोर्टल पर रजिस्टर्ड 52.81 फीसदी श्रमिक महिलाएं और 47.19 फीसदी पुरुष
पोर्टल पर रजिस्टर्ड 52.81 फीसदी श्रमिक महिलाएं और 47.19 फीसदी पुरुष हैं. रजिस्ट्रेशन के मामले में शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और ओडिशा हैं. रजिस्टर्ड श्रमिकों में सबसे अधिक 52.11 फीसदी का मुख्य पेशा खेती है. वहीं 9.93 फीसदी घरों में काम करते हैं जबकि 9.13 फीसदी निर्माण क्षेत्र में मजदूरी करते हैं.

International labour day Many factories closed due to corona epidemic and lockdown labour day may day may 1 labour day 2020 international labour day Bihari labour workers day 1 may 2020 1st

कामगारों की उम्र

  • 18 से 40 साल : 61.72 फीसदी
  • 40 से 50 साल : 22.12 फीसदी
  • 50 साल से ज्यादा : 13.23 फीसदी
  • 16 से 18 साल : 2.93 फीसदी
Spread the information