विकास कुमार

आज गांधी जयंती है. देशभर में यह दिन राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गाँधी के विचारों और कार्यों को याद करके हर्षोल्लास से मनाया जाता है. आज 150 सौ साल बाद  महात्मा गांधी दुनिया भर में भारत के सबसे बड़े ब्रांड अम्बेस्डर  हैं. इसमें कोई अचंभा नही थी कि हाल में  प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने महात्मा गांधी को याद करते हुए अहिंसा, सहिष्णुता और धार्मिक सद्भाव की चर्चा की। 

गांधी के कई क्रांतिकारी विचारों एवं परिकल्पना में एक थी ग्राम स्वराज की कल्पना . गांधी ने कहा था कि भारत कुछ शहरों में नहीं बल्कि गांवों में बसता है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव, गैर शोषण रहित और विकेंद्रीकरण के आधार पर एक सामाजिक व्यवस्था की कल्पना की थी. वे अंत्योदय यानी समाज के आखिरी आदमी तक पहुँचने की बात करते थे. ग्राम स्वराज के इसी सपने को पिछले 6 दशकों से ज़्यादा समय से सोनभद्र, उत्तरप्रदेश के बनवासी सेवा आश्रम ने एक जीवंत वास्तविकता में बदल दिया है। उत्तर प्रदेश के  दक्षिण पूर्व में स्थित आदिवासी बहुल जिले सोनभद्र में बनवासी सेवा आश्रम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, खादी ग्राम उद्योग, पर्यावरण एवं कई अन्य क्षेत्र में प्रभावशाली कार्य से एक मिशाल पेश की है .आज गांधी जीवित होते तो इन कार्यो को देखकर गर्व महसूस करते. 260 एकड़ में फैले बनवासी सेवा आश्रम के परिसर में स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य क्लिनिक, ग्रामोद्योग, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, प्रदर्शन फार्म, डाकघर, बैंक इत्यादि है । वर्तमान में आश्रम इस जिले के 4 प्रखंडों के 445 गांवों में कार्यरत है।

आइए पहले जानते है इसका इतिहास

चार राज्यों की सीमा से सटा सोनभद्र 1989 तक मिर्जापुर जिले का हिस्सा था. 1952 में विनाशकारी सूखे की चपेट में आने पर दक्षिण सोनभद्र ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थी । इस सूखे और अकाल के बीच  स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत ने सोनभद्र का दौरा किया और गरीब लोगों की दुर्दशा से बहुत परेशान हुए. यहाँ बड़े पैमाने पर निरक्षरता, स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी, पीने के पानी का अभाव और विभिन्न सामाजिक कुरीतियां थीं। उन्होंने महसूस किया कि इस क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य के अलावा इस क्षेत्र के समग्र विकास कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवी समूहों, संस्थाओं को शामिल करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने गांधी स्मारक निधि से, जो उस समय उत्तर प्रदेश में काम कर रहे थे, दुधी आदिवासी क्षेत्र में राहत कार्य करने का आग्रह किया। आश्रम को गोविंदपुर के निर्जन गांव में 250 एकड़ वन भूमि प्रदान की गई। बनवासी सेवा आश्रम औपचारिक रूप से 1956 में पंजीकृत हुआ। गोविंद वल्ल्भ पंत की इस दूरदृष्टि को कठिन परिस्थियों में भी जमीनी स्तर पर उतारने में सफल रहा है बनवासी सेवा आश्रम. आश्रम की प्रारंभिक गतिविधियाँ सूखे के पीड़ितों को राहत प्रदान करने पर केंद्रित थीं। बाद में, आश्रम ने सूखा पीड़ितों को फिर से बसाने में मदद करने के लिए विकास कार्यक्रम करना शुरू किया, जैसे कि कुओं का निर्माण, गाँव की सफाई, कुछ स्कूलों और विभिन्न कुटीर उद्योगों की स्थापना। 1968 में आश्रम से जुड़कर प्रेम भाई ने आश्रम के कामों को नई उच्चाई दी. इसके अलावा डॉ रागिनी प्रेम का योगदान भी अनमोल है. आइए जानते हैं आश्रम के शिक्षा, कृषि, सामुदायिक संगठन निर्माण,  खादी/कुटीर उद्योग में किए गए कार्य।

शिक्षा

आश्रम से 20 km दूर, शाम के वक्त मैँ आश्रम द्वारा मनबसा में चलाए जा रहे स्कूल में एक मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचा. मनबसा के इस स्कूल के 5 टीचरों, अभिभावकों, अन्य गांव वालों से मेरी घंटे की वार्तालाप हुई. आसपास स्कूल की 3 बिल्डिंग कैंपस दिखती है. दो बिल्डिंग नई दिखती है. एक पुरानी खपरैल बिल्डिंग पर नज़र पड़ती है. गांव के एक बुजुर्ग बड़े गर्व से बताते हैं कि 1970 की शुरुआत में यह स्कूल गांव वालों ने खुद अपने श्रम से बनाया और एक एक ईंट भी गांव वालों ने ही दिया. ” आश्रम नहीं आता तो हमलोग बंधुआ मजदूर ही रह जाते ” यह कहते हुए वे आश्रम के गौरवशाली इतिहास को याद करते हैं.

साठ के दशक की शुरुआत में, जिस समय आश्रम ने दक्षिणी सोनभद्र क्षेत्र में अपनी गतिविधियां शुरू कीं, इस क्षेत्र में व्यापक अशिक्षा और ग़रीबी थी. अज्ञानता के कारण, स्थानीय लोगों का जमींदारों और साहूकारों द्वारा शोषण किया जाता था । वन अधिकारी, पुलिस, ठेकेदार आदि भी इसका फायदा उठाते थे, क्योंकि उन्हें पढ़ने-लिखने की जानकारी नहीं थी। अधिकांश सरकारी स्कूल बंद पड़े  थे. आश्रम ने सबसे पहले अपनी शैक्षिक गतिविधियों की शुरुआत वयस्क साक्षरता और मोबाइल साक्षरता कार्यक्रमों के साथ की। 1968 में, बनवासी सेवा आश्रम ने अपना वयस्क साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया। गांव में वयस्कों के लिए 2 घंटे रात्रि कक्षाएं चलाई गईं। बुनियादी साक्षरता के साथ-साथ वयस्कों को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। आश्रम ने मोबाइल लाइब्रेरी भी शुरू की जो हज़ारो गांव वालों तक पढ़ने के लिए उपयोगी सामग्री पहुचाती थी. वर्ष 1977 में, आश्रम ने 5-14 वर्ष के आयु वर्ग के कामकाजी बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा केंद्र शुरू किया। सुबह 5-8 आयु वर्ग के बच्चों के लिए ‘बाल मंदिर’। 9-14 आयु वर्ग के कामकाजी बच्चों के लिए आश्रम  ‘ग्रामीणशाला’ थी. 1990-1996 की अवधि के दौरान, यूनिसेफ के सहयोग से 212 गांवों में कुल साक्षरता अभियान (टीएलसी) शुरू किया गया था। यह पुरुष और महिला साक्षरता, 5-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनौपचारिक केंद्रों और सरकारी स्कूलों के नियमितीकरण दोनों पर केंद्रित था.

आश्रम का शैक्षिक कार्यक्रम गांधीवादी सिद्धांतों पर डिजाइन किया गया था। छात्रों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए कक्षा शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। शिक्षा पद्धति गांधीजी की नई तालीम अवधारणा से प्रेरित थीं, जिसका मानना ​​था कि छात्रों को एक कौशल सीखना चाहिए जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायक होगा । इसलिए खेती, बुनाई, सिलाई, बढ़ईगीरी, मिट्टी के बर्तन बनाना और अन्य शिल्प आश्रम के स्कूली पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग थे। वही मनबसा के इस केंद्र में एक अध्यापक मुझे बताते हैं कि आश्रम के इस स्कूल में साबुन बनाने, वाशिंग पाउडर निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. वर्तमान में आश्रम द्वारा संचालित 7 विद्यालयों में लगभग 1000 विद्यार्थी नामांकित हैं. आश्रम 3 होस्टल भी चलाता है ताकि दूरदराज इलाके के बच्चों को भी शिक्षा हासिल करने में दिक्कत ना हो. आज आश्रम द्वारा 125 अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी चलाए जा रहे हैं।

इस इलाक़े में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कारण सरकारी स्कूलों का फैलाव हुआ और आधारभूत संरचना बेहतर हुई है. इस कारण भी आश्रम द्वारा शिक्षा से जुड़े कई कार्य को रोकना पड़ा हैं. लेकिन सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव से नई समस्या ज़रूर उत्पन्न हुई है, वही आज आश्रम को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मनबसा में कुछ टीचरों और अभिभावकों से बात करने पर वे बताते हैं कि जहाँ एक तरफ लड़कियों की शिक्षा में भागीदारी ज़्यादा देखी जा रही है वहीं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी लड़कियों की दिलचस्पी बढ़ी है। वहीं लड़को में बढ़ता ड्रॉप आउट रेट चिंता का विषय है. लड़के कम उम्र में ही दूसरे राज्य पैसे कमाने के लिए पलायन कर रहे हैं. ऎसे में आश्रम को उन्हें वोकेशन्सल कोर्सेज में भी जोड़ने की ज़रूरत दिखती हैं.

सामुदायिक संगठन निर्माण

पंचायती राज अधिनियम, 1993 के लागू होने से बहुत पहले, आश्रम ने 1968 में ही स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय विकेन्द्रीकृत प्रणाली शुरू की थी। यह स्वतंत्र ग्राम गणराज्यों के गांधीवादी दर्शन और इसे प्राप्त करने के लिए एक संस्थागत सेटअप बनाने की आवश्यकता के अनुरूप था। गांव स्तर पर ग्रामस्वराज्य सभा की स्थापना की गई। जीएसएस के सदस्य गांव के सभी वयस्क या परिवार के कम से कम एक सदस्य हैं। ग्राम स्वराज्य सभा ग्राम स्तर पर विकास गतिविधियों की योजना बनाने में मदद करती है, स्थानीय स्तर पर विवाद निपटाने के लिए तथा अनावश्यक अदालती लागत को कम करने में मदद करती है. क्षेत्रीय ग्रामस्वराज्य सभा दूसरी श्रेणी है जिसमें प्रत्येक जीएसएस का प्रतिनिधित्व होता है। अध्यक्ष और सचिव इसके सदस्य हैं और यह एक ग्राम विकास केंद्र के अंतर्गत आती है। आमतौर पर 5 से 6 गाँव इसके अंतर्गत आते हैं और सूचना केंद्र के रूप में कार्य करते हैं और ग्रामीणों को जानकारी का प्रसार करते हैं। केन्द्रीय ग्रामस्वराज्य सभा तीसरी श्रेणी है और इसमें क्षेत्रीय ग्रामस्वराज्य सभाओं का प्रतिनिधित्व है। यह आश्रम परिसर में स्थित है।

यह विकास कार्यों के हर पहलू के समन्वय और जीएसएस को नैतिक मार्गदर्शन प्रदान करने में मदद करता है। आश्रम ग्राम कोष ( ग्रामीण नकद या वस्तु प्रति परिवार एक किलो अनाज) में एक छोटा सा योगदान करता है। यह फंड सदस्य की अपेक्षाकृत मामूली उपज जैसे बीज, उर्वरक को कवर करने में मदद करता था ) की भी शुरआत की थी। ग्राम कोष ने 200% तक ब्याज वसूलने वाले साहूकारों की रीढ़ तोड़ दी। बनवासी सेवा आश्रम ने गांवों में श्रम बैंकों की स्थापना की ताकि लोगों को इसमें भाग लेने और अपने स्वयं के विकास में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। गरीब आदिवासी किसान और खेतिहर मजदूर अपनी एकमात्र पूंजी या तो किसी अन्य व्यक्ति के साथ श्रम का आदान-प्रदान करते थे या सिंचाई के जलाशय, चावल के खेत और वृक्षारोपण के लिए कुएं, मिट्टी के बांध जैसी मूर्त संपत्ति का निर्माण करते थे। सामुदायिक संगठन की इस अनूठी विकेन्द्रीकृत प्रणाली के माध्यम से, आश्रम ने क्षेत्र के एकीकृत विकास में बड़ी भूमिका निभाई ।

लोगों को अपनी विकास योजनाएँ बनाने का अधिकार दिया गया। विचार यह था कि लोगों को अपने मामलों का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास, कौशल और स्थिति हासिल करनी चाहिए। आश्रम ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों को उनके अधिकार सुरक्षित करने के लिए संघर्ष किया ।  इन संस्थायों में सभी जाति और समुदायों के लोगों का अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व दिया जाता है. वर्तमान में, दक्षिण सोनभद्र के 4 विकास खंडों के 236 राजस्व गांवों में वर्तमान में 445 जीएसएस कार्यरत हैं। 13 ग्राम निर्माण केंद्र (ग्राम विकास केंद्र) हैं। 2 वीडीसी भी पास की बस्ती में हैं. लेकिन बदलते परिपेक्ष्य में इस व्यवस्था की कई चुनौतियां है. पूर्व में किए जा रहे कई काम ठप है. ग्राम कोष औऱ श्रम बैंक आज निष्क्रियता के आगाज़ पर है.

1993 में आई पंचायती राज व्यवस्था आज देशभर में कायम है. आश्रम की सेक्रेटरी शुभा जी बताती है कि जिस आश्रम की यह विकेन्द्रीकरण एक सामाजिक राजनीतिक परिस्तिथि की मांग थी, आज ग्राम पंचायत की व्यवस्था से आश्रम की वैकल्पिक व्यवस्था एक समांतर व्यवस्था हो जाती. इसलिए कई गतिविधियां कम हुई.  पूर्व में किए गए आश्रम के कई काम आज पंचायती व्यवस्था में की जाती है. लेकिन आश्रम द्वारा उनकी संस्थाओं द्वारा आम लोगों के सशक्तिकरण ने इन्हें आज नेतृत्व की भूमिका में ला खड़ा किया है ‘. वही आश्रम ने सरकार को लोगों को  आश्रम द्वारा रोपी  गई बीज आज बदलाव की लहर ला रहा है. शुभा जी बताती हैं कि आश्रम ने प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या के बारे में न सिर्फ बताया, बल्कि समस्या के समाधान का मॉडल देकर भी दिखाया कि इसे किस तरह दूर किया जा सकता है। आज सरकार भी आश्रम द्वारा किए गए कई रचनात्मक कामों को अपने कार्यक्रम में जोड़ रही हैं.

भूमि सुधार/ कृषि

सुबह 7 बजे का वक्त है. आश्रम परिसर में टहलने के लिए निकलता हूँ. खेतों पर आश्रम में के कृषि एक्सपर्ट बड़े चाव से काम करते दिखे. वे मुझे आश्रम परिसर में हो रही खेती किसानी देखने का न्यौता देते हैं. परिसर के 160 एकड़ में आज जैविक खेती का प्रयोग होता है. वे मुझे टमाटर, भिन्डी, मकई, तिल, केले आदि की खेती दिखाते हैं. वे जैविक खाद और कीटनाशक बनाने के आश्रम द्वारा पद्दति का भी बारीकी से जिक्र करते हैं. वे पानी के स्रोत जैसे बावरी भी मुझे दिखाते हैं. उनके खेती के प्रति जुनून और ज्ञान से मैँ विस्मित होता हूँ. वहीं इन लहलहाते खेतों के पीछे आश्रम का दशकों की मेहनत है जिसने इस बंजर भूमि को भी उपजाऊं बनाने में सफलता प्राप्त की है। 

जिस समय सोनभद्र में आश्रम ने काम करना शुरू किया, उस समय इस क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा का अभाव था और यह वर्षा पर निर्भर था। भूमि चट्टानी और अपरदित थी। इस क्षेत्र में अक्सर सूखा पड़ता था और भूख से मौत असामान्य नहीं थी। लोग झूम खेती पर निर्भर थे जो जीवित रहने के लिए शायद ही उत्पादक था। इन परिस्थितियों में आश्रम को सरकार से 250 एकड़ पहाड़ी, अनुत्पादक भूमि प्राप्त हुई। प्रारंभ में आश्रम द्वारा आठ मिट्टी के बांध बनाए गए थे। bund और कनाल का भी निर्माण हुआ. इस सब के कारण 50 प्रतिशत उत्पादकता में भी वृद्धि हुई. साठ के दशक में, भूमि विकास कार्य आश्रम के प्रमुख कृषि हस्तक्षेपों में से एक था। काम के बदले भोजन कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जमीन को समतल करने और बांध बनाने का काम लिया गया। भूमि सुधार के लिए 1200 एकड़ से अधिक भूमि ली गई, जिससे 800 से अधिक किसानों को लाभ हुआ। 1966-67  आश्रम ने लगभग 200 कुएँ खोदे और 1991 तक यह संख्या बढ़कर 1800 हो गई.आश्रम द्वारा पहली बार 1976 में लिफ्ट सिंचाई तकनीक का प्रयोग किया गया था। 2007 से आश्रम परिसर में 100 प्रतिशत जैविक खेती हो रही है

भूमि सुधार /कृषि क्षेत्र में कुछ प्रमुख उपलब्धियां:
1. जल संचयन के उद्देश्य से 1380 चेक डैम, 115 बावली बनाया गया है। इन संरचनाओं के निर्माण के कारण 25,660 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई की गई है।
2.370 लिफ्ट सिंचाई टावर, 101 पंप, 82 राहत निर्माण
3. 16,000 एकड़ भूमि को खेती के लिए उपयुक्त बनाया गया
4.पेयजल संकट के समाधान के लिए  1860 कुएं और 160 हैंडपंप बनाए गए.

खादी दोपहर 3 बजे का समय है. हल्की बारिश के बीच मैं आश्रम परिसर में स्थित खादी और ग्राम उद्योग शाखा में पहुँचता हूँ. यहाँ कुछ महिलाएं अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण ले रही थीं. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक प्रशिक्षक 10 दिनों के ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए पहुँचे हैं . करीब 10 महिलाएं जिसमे उम्रदराज़ और युवा दोनों शामिल थे . वे बड़े ध्यान से ट्रेनर की बातें सुन रही थी और अनेक सवाल पूछती दिखी. परिसर का भ्रमण करने पर यहाँ रेशम, खादी, अगरबत्ती, साबुन, मसाले, तेल इत्यादि बनाने के ग्राम उद्योग दिखे. महात्मा गांधी का मानना ​​था कि खादी और अन्य कुटीर उद्योगों से गांवों का पुनर्निर्माण संभव है जो गांव को आत्मनिर्भर इकाइयों में बदल देगा। ग्रामीण उद्योग गैर-कृषि गतिविधि के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करते हैं। यद्यपि उस समय आधुनिकीकरण और औद्योगीकरण पूरे जोरों पर था, बनवासी सेवा आश्रम ने अपनी यात्रा की शुरुआत में ही ग्रामोद्योग के महत्व को महसूस किया। 1960-1978 की अवधि के दौरान, आश्रम ने बड़े स्तर पर खादी उत्पादन किया। आश्रम परिसर में चरखे लगाए गए और हजारों ग्रामीणों को वितरित किए गए.

आश्रम ने अंबर चरखा नामक एक उन्नत चरखे को बढ़ावा दिया, और रेशम उत्पादन शुरू किया। रेशम के कीड़ों का पालन 1979 में अर्जुन और अंडी के पेड़ों पर शुरू हुआ. इसके अलावा मोची, लोहार, बढ़ई, राजमिस्त्री, कुम्हार, रस्सी, बांस बनाने वालों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं आश्रम द्वारा कारीगर पंचायत संगठन’ के नाम से कारीगर संघ का गठन और लगभग 1,000 कारीगरों को पहचान पत्र का वितरण किया गया। यह 2009 में शुरू हुआ था.


यहाँ के संयोजक लाल बहादुर वर्मा बताते है कि बीते कुछ सालों खादी उद्योग  मुनाफे में रहा है,  लेकिन इसके सामने चुनौतियां अनेक है. वे बताते है ” हमारे उत्तराधिकारी अब नही हैं, नई पीढ़ी में हुनर सीखने की ललक नहीं. गांधी के कुटीर उद्योग वाले विकास के मॉडल को बचाने का संघर्ष ना सरकार में है ना युवा पीढ़ी में इसकी दिलचस्पी ‘ इन सब के अलावा बनवासी सेवा आश्रम ने कई अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है. इसमें महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण , जन स्वास्थ्य आदि है. 

नवउदारीकरण के दौर में गांधी दर्शन और आश्रम के लिए नई चुनैतियां

पिछले 70 सालों में शहरीकरण के विकास के मॉडल ने  गांधी के ग्रामस्वराज के मॉडल को  पूरी तरह से नकारा है. यह प्रक्रिया नवउदारवाद से और तेज़ हुई. गांधी 2 अक्टूबर और 30 जनवरी तक सिमट कर रह गए हैं. गांधी के विकास के मॉडल में कोई बात करना नहीं चाहता. वहीं सरकारें बदल रही हैं लेकिन शासक की विचारधारा एक है. शहर केन्द्रित विकास और जॉबलेस ग्रोथ को हमने विकास का पैमाना बनाया है. गांव के लोग आज शहरी स्लम्स में उपभोक्ता समाज के लिए सस्ते मजदूर से ज़्यादा कुछ नही हैं. चाहे झारखंड हो या कोई भी हिस्सा, छोटे ग्रमीण उद्योगों द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की ललक पालिसी मेकर्स की प्रायोरिटी नहीं है. हर दिन 2GB data खत्म करने में व्यस्त युवाओं की सपनों के पर शहरों का रास्ता ही तलाशती है.

आज सोनभद्र की कहानी भी विस्थापन, पलायन, प्रदूषण के इर्द गिर्द ही घूमती दिख रही है. नवउदारवाद और कॉर्पोरेट परस्त अर्थनीति के कारण आज आश्रम के सामने भी दिक्कतें पेश आ रही हैं. आज फंडिंग के अभाव में कई कार्यक्रमों को रोकना पड़ा है. ऐसे में आश्रम को आत्मनिर्भर बनाने वाले इकनोमिक मॉडल बनाने की ज़रूरत दिखती है ताकि बाहरी आर्थिक मदद  के अभाव में कार्यक्रम की गतिविधि ना रुके. युवाओं का आश्रम से मोहभंग होना भी एक चिंता का विषय है और युवाओं को जोड़ना भी आश्रम के लिए बड़ी चुनौती दिखती है. गांधी विचार को प्रासंगिक बनाकर लोगों तक पहुचाना समय की ज़रूरत है. प्राकृतिक दोहन, क्लाइमेट चेंज, उपभोक्तावाद , बेरोजगारी के मौजूदा दौर में गांधी विचार की, ज़रूरत पहले से भी कहीं ज्यादा दिखती है।

विकास कुमार स्वतंत्र पत्रकार और रिसर्चर है. वे वैज्ञानिक चेतना के साथ भी जुड़े हैं

 

Spread the information