आप पानी नहीं, जहर पी रहे हैं.’

ऐसा हम नहीं कह रहे. संसद में सरकार ने बताया है. मंगलवार, 20 अगस्त को केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पानी की क्वालिटी को लेकर कुछ आंकड़े बताए, जो चौंकाने वाले ही नहीं डराने वाले भी हैं. सरकार के मुताबिक हम जो पानी पी रहे हैं वो ‘जहरीला’ है. उसने बताया कि देश के ज्यादातर राज्यों के ज्यादातर जिलों में भूजल (ग्राउंड वॉटर) में जहरीली धातुएं (टॉक्सिक मेटल्स) ज्यादा मात्रा में पाई गई हैं.

 

भारत की ज्यादातर जनसंख्या जमीन से निकले पानी (Ground Water) को सीधे ही पीती है. आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि ग्राउंड वाटर ही सबसे साफ-सुथरा और अच्छी गुणवत्ता का होता है. हालांकि, भारत सरकार (Indian Government) के एक बयान ने जमीन से निकलने वाले पानी को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने राज्य सभा (Rajya Sabha) में बताया है कि देश के सैकड़ों जिले ऐसे हैं जिनमें ग्राउंड वाटर खतरनाक रूप से जहरीला हो गया है. इन जिलों के ग्राउंड वाटर में आर्सेनिक (Arsenic) और आयरन की मात्रा इतनी ज्यादा हो गई है जो इंसान को बीमार कर सकती है.

केंद्र सरकार ने बताया है कि 209 जिलों के ग्राउंड वाटर में आर्सेनिक और 491 जिलों के ग्राउंड वाटर में आयरन की मात्रा बढ़ गई है. इसके अलावा, कई जिलों में लेड, यूरेनियम, क्रोमिय और कैडमियम की मात्रा भी ज्यादा पाई गई है. इन पदार्थों की मात्रा तय मानकों से ज्यादा होने की वजह से ही इस पानी को दूषित माना गया है. इसका मतलब यह है कि इस पानी को पीने वाले लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं.

पानी में ‘जहर’ के आंकड़े देखिए

सरकार ने बताया कि देश में ग्राउंड वाटर की क्वालिटी कैसी है. उसके मुताबिक,

– 25 राज्यों के 209 जिलों के कुछ हिस्सों में भूजल में आर्सेनिक की मात्रा 0.01 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक है.
– 29 राज्यों के 491 जिलों के कुछ हिस्सों में भूजल में आयरन (लोहा) की मात्रा 1 मिलीग्राम प्रति लीटर से भी ज्यादा है.
– 11 राज्यों के 29 जिलों के कुछ हिस्सों में भूजल में कैडमियम की मात्रा 0.003 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक पाई गई है.
– 16 राज्यों के 62 जिलों के कुछ हिस्सों में भूजल में क्रोमियम की मात्रा 0.05 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक है.ऐ
– 18 राज्यों में 152 जिले ऐसे हैं जहां भूजल में 0.03 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक यूरेनियम पाया गया है.

जल शक्ति मंत्रालय के एक दस्तावेज के मुताबिक देश की 80 फीसदी से ज्यादा आबादी को जमीन से पानी मिलता है. यानी अगर भूजल में खतरनाक धातुओं की मात्रा निर्धारित मानक से अधिक हो जाती है तो इसका अर्थ है कि पानी ‘जहरीला’ हो जा रहा है.

 

 

राज्यसभा में सरकार ने रिहायशी इलाकों की संख्या भी बताई है जहां पीने के पानी के स्रोत प्रदूषित हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 671 इलाके फ्लोराइड से, 814 इलाके आर्सेनिक से, 14,079 इलाके लोहे से, 9,930 इलाके लवणता (सैलिनिटी) से, 517 इलाके नाइट्रेट से और 111 इलाकों का पानी भारी धातुओं से प्रभावित हैं.

देखा जाए तो ये समस्या शहरों की तुलना में गांवों में अधिक गंभीर है, क्योंकि भारत की आधी से अधिक आबादी गांवों में रहती है. ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी के मुख्य स्रोत हैंडपंप, कुएं, नदियां या तालाब हैं. यहां पानी सीधे जमीन से आता है. इसके अलावा गांवों में आमतौर पर इस पानी को साफ करने का कोई तरीका नहीं है, जैसे शहरों में लोग फिल्टर या RO का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं.

 

स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है?

पानी में आर्सेनिक, लोहा, सीसा, कैडमियम, क्रोमियम और यूरेनियम की मात्रा निर्धारित मानक से अधिक होने का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक,

– अधिक आर्सेनिक से त्वचा रोगों और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
– आयरन की मात्रा ज्यादा होने पर नर्वस सिस्टम से संबंधित बीमारियां, जैसे अल्जाइमर और पार्किंसन हो सकता है.
– पानी में लेड की अधिक मात्रा भी हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकती है.
– कैडमियम होने पर किडनी की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
– क्रोमियम की अधिक मात्रा से छोटी आंत में डिफ्यूज हाइपरप्लासिया हो सकता है, जिससे ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है.
– पीने के पानी में यूरेनियम की अधिक मात्रा से किडनी की बीमारियों और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

 

सरकार ने क्या कदम उठाए?

केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि पानी राज्य का विषय है, इसलिए लोगों को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराना राज्यों की जिम्मेदारी है. हालांकि, साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. 21 जुलाई को सरकार ने लोकसभा को बताया कि अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई थी. इसके तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा. सरकार के जवाब के मुताबिक फिलहाल देश में अब तक 19.15 करोड़ ग्रामीण घरों में से 9.81 करोड़ घरों में नल के पानी की आपूर्ति की जा रही है.

इसके अलावा केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2021 में ‘अमृत 2.0’ योजना की शुरुआत की. सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसके तहत अगले 5 साल यानी 2026 तक सभी शहरों में नल के पानी की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है.

आपको बता दें कि भारत में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग ग्राउंड वाटर से ही अपनी प्यास बुझाते हैं. सरकार ने यह भी बताया है कि देश के ज्यादातर हिस्से में पीने के पानी में फ्लोराइड, आर्सेनिक, आयरन की अधिकता और खारेपन और पानी के भारीपन जैसी समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं. 

 

दूषित पानी से क्या होगा नुकसान?

पानी में आर्सेनिक ज्यादा होने से त्वचा से जुड़ी बीमारियां होती हैं और कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है. आयरन ज्यादा होने जाने से पार्किंसन और अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. कैडमियम की वजह से किडनी से जुड़ी बीमारी और क्रोमियम की वजह से आंत संबंधी बीमारियां हो सकती हैं.

 

Spread the information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *