किसी भी देश की अर्थव्यवस्था वहाँ की राजनीति व्यापार आदि में युवाओं की भागीदारी सुन्निश्चित करने और उनको बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच और दिन की ज़रूरत को महसूस कर 12 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है। किसी भी देश की शक्ति का अंदाज़ा उसके युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है, दूसरे शब्दों मे कहें तो युवा किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। राजनीति से लेकर व्यापार तक सब कुछ निर्भर करता है की, उसको चलाने वाले लोग किस तरह के हैं। अपने बड़ों के अनुभव के साथ जब युवाओं का जोश मिल जाता है तो फिर किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल की जा सकती है।
संयुक्त राष्ट्र 15 से 24 साल की उम्र के बच्चों को युवा की श्रेणी में रखता है। इस उम्र की आबादी से दुनिया की आबादी का छठवाँ हिस्सा बनता है, इस में पुरूष और महिला दोनों को शामिल किया जाता है। भारत में लगभग 65 % लोग युवाओ की श्रेणी में आते हैं, इस लिहाज से भारत विश्व का सबसे युवा देश है और इस श्रेणी की तेज़ी से वृद्धि हो रही है भारत में।
कब से मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस
17 दिसंबर 1999 को सयुंक्त राष्ट्र महासभा में यह तय किया गया था कि हर साल 12 अगस्त अंतराराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा जिसके बाद पहली बार इंटरनेशनल यूथ डे साल 2000 में मनाया गया था. आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में इंटरनेशनल यूथ ईयर का भी ऐलान किया था.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के लिए Theme
इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ” ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टम: यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ ” है। इसका उद्देश्य इस बात पर प्रकाश डालना है कि इस तरह के वैश्विक प्रयास की सफलता युवा लोगों की सार्थक भागीदारी के बिना हासिल नहीं की जा सकती है।
- इसके माध्यम से, हम स्वीकार करते हैं कि यह सुनिश्चित करने के लिए समावेशी समर्थन तंत्र की आवश्यकता है कि युवा भाग लेते रहें और ग्रह को बहाल करने के लिए व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से स्वयंसेवा करें।
- यह भी मानता है कि खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जैव विविधता को एकीकृत करना महत्वपूर्ण है। जनसंख्या बढ़ती रहती है, और अगले 30 वर्षों में इसके 2 अरब तक बढ़ने की संभावना है।
- यह माना जाता है कि केवल अधिक मात्रा में अधिक स्थायी रूप से भोजन का उत्पादन करने से मानव और ग्रहों की भलाई सुनिश्चित नहीं होगी।
- गरीबी में कमी, सामाजिक समावेशन, स्वास्थ्य देखभाल, जैव विविधता संरक्षण, और जलवायु परिवर्तन शमन सहित अन्य महत्वपूर्ण चुनौतियां भी हैं।
इस साल कैसे मनाया जा रहा है Youth Day
इस साल कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते किसी भी तरह की गेटरिंग नहीं की जा सकती, इसलिए इस बार विश्व युवा दिवस पर ऑनलाइन इवेंट ज्यादा होंगे. विश्व युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य सोशल, आर्थिक से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनके विचारों पर चिंतन करना है.
अपने अंदर के युवा को ऐसे रखें बरकरार
- जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।
- सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
- विश्व एक व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
- यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
- जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे ; अगर खुद को ताकतवर सोचते हो , तुम ताकतवर हो जाओगे।
- मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वो केन्द्रित होती हैं; चमक उठती हैं।
- खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।
- जीवन का रहस्य केवल आनंद नहीं है बल्कि अनुभव के माध्यम से सीखना है।
- प्रसन्नता अनमोल खजाना है छोटी -छोटी बातों पर उसे लूटने न दे।
- जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
- संभव की सीमा जानने केवल एक ही तरीका है असम्भव से आगे निकल जाना।